Cantharis Q Homeopathic Medicine Uses in Hindi – जानिए 14 असरदार उपयोग
Cantharis Q होमिओपैथी की जानी-मानी होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का उपयोग पेशाब में जलन,पेशाब की नली (UTI)में संक्रमण तथा त्वचा के जलने के बाद होने वाले घाव आदि को ठीक करने के लिए किया जाता है।
![]() |
| Cantharis Q Homeopathic Medicine Uses in Hindi |
इस लेख के माध्यम से हम Cantharis Q Homeopathic Medicine Uses in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिससे आप अच्छी तरह से समझ पायेंगे कि Cantharis Q होम्योपैथिक दवा कैसे काम करती है, इस दवा को लेने का सही तरीका और खुराक क्या है।
Cantharis Q होम्योपैथिक दवा के उपयोग / Cantharis Q Homeopathic Medicine Uses in Hindi
1. पेशाब में जलन और दर्द (Burning & Painful Urination)
Cantharis Q का उपयोग विशेष रूप से पेशाब करते समय जलन,चुभन व दर्द के लिए किया जाता है।इसके अलावा यह दवा उन लोगों के लिए भी फायदा करती है जिन्हें हर बार पेशाब करते समय ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने पेशाब करने की राह में आग की अंगीठी रख दी हो।पेशाब बूंद-बूंद करके होता है इस लिए पेशाब करने के लिए रोगी को बार-बार जाना पड़ता है,और हर बार काटने-फाड़ने व चुभता हुआ दर्द होता है।
2. बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination)
जिन लोगो को बार-बार पेशाब जाना पड़ता है और हर बार पेशाब करते समय मूत्र मार्ग में जलन व दर्द होता है उनके लिए
Cantharis Q होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।यह दवा मूत्र मार्ग के सूजन को कम करके मूत्र मार्ग में होने वाले जलन व दर्द से निजात दिलाने में मदद करती है।
3. पेशाब में खून आना (Hematuria)
जिन लोगों को मूत्राशय संक्रमण या किडनी में पथरी के कारण पेशाब से खून आता पेशाब में खून आता है उनके लिए Cantharis Q बहुत ही उपयोगी होम्योपैथिक दवा है।यह दवा मूत्र नली के सूजन और घाव को ठीक करके पेशाब के साथ खून आने की समस्या ठीक करने में सहायता करती है।
4. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)
जिन महिला या पुरूष को UTI अर्थात पेशाब में जलन,बार-बार पेशाब आना, बुखार और कमजोरी जैसी समस्या होती है उनके लिए Cantharis Q एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है।यह दवा पेशाब के मार्ग में मौजूद बैक्टीरिया को समाप्त करके UTI की समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
5. जलना और फफोले (Burns and Blisters)
यदि किसी व्यक्ति को आग से जलकर फफोले पड़कर घाव हो जाय और जलन व दर्द होने लगे तो Cantharis Q का तुरंत प्रयोग करने से जलन व दर्द में तुरंत आराम मिलता है,और घाव भी बहुत जल्दी ठीक हो जाता है।इस दवा के नियमित रूप से प्रयोग करने पर घाव के निशान भी नहीं बनते हैं।
6. सनबर्न और स्किन जलन
जो लोग गर्मी के मौसम में ज्यादा समय तक धूप में रहते हैं उनकी त्वचा में जलन होने लगती है जिसे सनबर्न कहा जाता है।
Cantharis Q सनबर्न से आराम देने वाली एक प्रभावशाली होम्योपैथिक दवा है।यह दवा त्वचा के जलन को कम करके ठंडक प्रदान करती है।जिससे झुलसी हुई त्वचा पुनः सामान्य स्थिति में लौट आती है।
इसे भी पढ़े
7. फोड़े‑फुंसी की समस्या
जिन लोगों की त्वचा पर हमेशा फोड़े-फुंसी निकलते रहते हैं उनके लिए Cantharis Q एक प्रभावशाली होम्योपैथिक दवा है।यह दवा त्वचा की जड़ में जाकर फोड़े-की समस्या को ठीक करती है जिससे त्वचा साफ व सुंदर दिखाई देने लगती है।
8. छाले और मुंह के फफोले (Mouth Ulcers and Blisters)
जिन लोगों के मुंह मे हमेशा छाले होते रहते हैं Cantharis Q
उनके लिए एक वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह दवा मुँह की कोमल त्वचा ठंडक प्रदान करके जलन को कम करती है।जिससे मुँह के छाले और घाव जल्दी सूख जाते हैं।इसके अलावा जिन लोगों के मुंह में अधिक लार बनकर मुँह से दुर्गंध आती है उसे ठीक करने में भी यह दवा मदद करती है।

Post a Comment