Abrotanum 30 For Weight Gain In Hindi – वजन बढ़ाने की असरदार होम्योपैथिक दवा

 

आज के समय में किसी भी व्यक्ति का वजन कम होना न सिर्फ उसके आत्मविश्वास को कम करता है।बल्कि उसके लुक को भी प्रभावित करता है।इस लिए लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए तरह-तरह के फ़ूड और सप्लीमेंट का अंधाधुन प्रयोग करते रहते हैं।

abrotanum 30 for weight gain in hindi

लेकिन इतना सब करने के बाद भी वजन नहीं बढ़ता है या फिर बढ़ता भी है तो बस थोड़े दिनों के लिए, ऐसे मेंAbrotanum 30 होम्योपैथिक दवा आपकी मदद करने के लिए आगे आती है।


क्योंकि कि ये दवाएं पूरी तरह से प्राकृतिक एवं दुष्प्रभाव रहित हैं।इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम Abrotanum 30 for weight gain के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें।

Abrotanum 30 क्या है?

Abrotanum एक प्रकार का पौधा होता है जिसका वैज्ञानिक नाम Artemisia Abrotanum  है। इसी पौधे के पत्तियों एवं टहनियों से इस दवा का मदर टिंचर तैयार करके उससे 30 ,200 ,1M आदि पोटेंसी में बनाया जाता है।


जो लोग खाते-पीते तो बहुत है फिर भी उनका वजन नहीं बढ़ता है तो ऐसे लोगों के लिए Abrotanum 30 एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है।


इसे भी पढ़े

Agnus Castus Q के 7 चमत्कारी फायदे पुरुषों के लिए – यौन कमजोरी से लेकर तनाव तक असरदार इलाज

Abrotanum 30 वजन बढ़ाने में कैसे मदद करता है?

1. भूख को बढ़ाता है

Abrotanum 30 उन लोगों के लिए ज्यादा फायदा करती है जिन्हें कम खाने से ही पेट भर जाता है,उनके पाचन तंत्र को ठीक करके भूख को स्वभाविक करने में मदद करती है।

2. पाचन तंत्र को मजबूत करता है

वजन न बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण पाचन तंत्र की गड़बड़ी होता है।Abrotanum 30 लिवर और पाचन तंत्र की खराबियों को दूर करके भोजन को पचाने में मदद करता है।

3. भोजन के सही अवशोषण में मदद

कई बार ऐसा होता है कि हमारा शरीर खाये गए भोजन से पोषक तत्वों को ठीक तरीके से अवशोषित नहीं कर पाता है।वहां पर Abrotanum 30 खाये गए भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करती है।जिससे खाया -पिया शरीर में लगने लगता है।

4. मरास्मस (Marasmus) में फायदेमंद

वे लोग जो बहुत दुबले-पतले होते हैं, जिनके शरीर पर मांस और चर्बी बहुत कम होती है।Abrotanum 30 ऐसे लोगों के दुबलेपन को कम करके चर्बी और मांस की वृद्धि करने में मदद करती है।

Abrotanum 30 की सही खुराक और सेवन विधि

आयु वर्ग खुराक समय
बच्चे    2–3 गोलियां या 2 बूंदें      4-4 घण्टे में 3 बार
किशोर   3–4 गोलियां या 3 बूंदें      4-4 घण्टे में 3 बार
वयस्क   4–5 गोलियां या 5 बूंदें      4-4 घण्टे में 3 बार

सेवन विधि:

  • इस दवा को खाने से 1 घण्टे पहले या बाद लें।

  • इस दवा को लेने से 1 घण्टे पहले या बाद में कोई भी तेज गन्ध वाली चीज़ न लें (जैसे चाय, कॉफी, पुदीना,लहसुन, प्याज)।

  • इस दवा को अल्फाल्फा टॉनिक के साथ लेने से जल्दी फायदा होता है।

Abrotanum 30 के फायदे (Benefits)

1. भूख में जबरदस्त सुधार

Abrotanum 30 आंतों को सक्रिय करता है जिससे अधिक मात्रा में पाचक रस निकल कर भोजन को पचाने में मदद करता है।जिससे भूख अधिक लगती है और वजन अपने आप ही बढ़ने लगता है।

2. अपच, गैस और एसिडिटी में राहत

वजन न बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण पाचन तंत्र की गड़बड़ी होती है।Abrotanum 30 पाचन तंत्र को ठीक करके अपच,गैस और एसिडिटी से निजात दिलाने में मदद करती है।

3. अत्यधिक पतलेपन में सुधार

जो लोग कुपोषण, पुराने रोग या बहुत दिनों से चली आ रही कमजोरी के कारण बहुत दुबले-पतले हो गये हैं तो Abrotanum 30 धीरे-धीरे शरीर में मांस और वसा को बढ़ाकर शरीर मे ताकत और वजन बढ़ाने में मदद करती है।

4. बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी


जो बच्चे ठीक तरीके से खाना नहीं खाते हैं और दिनप्रतिदिन कमजोर होते चले जाते हैं उनके लिए यह दवा अमृत के समान गुणकारी है।यह दवा देने से भूख बढ़ने लगती है और सब कुछ खाया-पिया शरीर में लगने लगता है।

इसे भी पढ़े

Cantharis 200 Uses in Hindi |कैंथरिस 200 उपयोग की पूरी जानकारी

Abrotanum 30 के साथ अन्य सहायक उपाय

1. Alfalfa Tonic के साथ सेवन

Abrotanum 30 और Alfalfa टॉनिक को एक साथ मिलाकर लेने से पाचन तंत्र में अच्छा सुधार होता है और भूख दिनों-दिन बढ़ने लगती है।

2. प्रोटीन युक्त आहार लें

वजन बढ़ाने के लिए Abrotanum 30 लेने के साथ पूरक आहार जैसे- दूध, अंडा, केला, ड्राई फ्रूट्स, मूंगफली, पनीर आदि लेने अतिशीघ्र लाभ होता है।

3. योग और हल्का व्यायाम

योग और हल्के-फुल्के व्यायाम को नियमित रूप से करने पर भूख बढ़ती है जो वजन बढ़ाने में सहायक होती है।


Abrotanum 30 कब न लें 

  • जो महिलाएं गर्भवती हैं या अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं वह बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन न करें।

  • यदि आपको लिवर या किडनी से सम्बंधित कोई गम्भीर रोग है तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।

  • यदि इस दवा को लेने पर आपको कोई एलर्जी होने लगे तो इस दवा को तुरंत बंद कर दे।

  • यदि आप पहले से कोई होम्योपैथिक दवा ले रहे हैं तो कम से कम 30 मिनट बाद ही इस दवा को लें।


साइड इफेक्ट्स

वैसे तो इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है फिर भी यदि कोई दुष्प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।


निष्कर्ष

यदि आप दुबले-पतले हैं और अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो Abrotanum 30  आपकी पूरी तरह से मदद कर सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.