Cantharis 200 Uses in Hindi |कैंथरिस 200 उपयोग की पूरी जानकारी


Cantharis 200 Uses in Hindi
Cantharis 200 Uses in Hindi

Cantharis 200 एक जानी-मानी होम्योपैथिक दवा है।यह दवा स्पेनिश फ्लाई (Cantharis vesicatoria) नामक मक्खी को होम्योपैथिक विधि से पोटेंटाइजेशन करके तैयार की जाती है।


इस दवा का प्रयोग पेशाब में जलन,मूत्र मार्ग संक्रमण, आग से जल जाने के बाद त्वचा पर होने वाले छाले एवं घाव,किडनी में दर्द,मूत्र पथरी,स्त्री एवं पुरुषों की बढ़ी हुई यौन इच्छा को कंट्रोल करने आदि बहुत सी बीमारियों के इलाज में किया जाता है।


आइये इस लेख के माध्यम से Cantharis 200 के प्रमुख उपयोगों,खुराक, दुष्प्रभाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।


 Cantharis 200 Uses in Hindi|कैन्थरिस 200 का उपयोग 

मूत्र पथरी के इलाज में


Cantharis 200 का उपयोग उन लोगों के मूत्र पथरी के इलाज में किया जाता है जिन्हें मूत्र मार्ग में पथरी के साथ-साथ मूत्र मार्ग में जलन व दर्द की शिकायत होती है।

मूत्र पथ के संक्रमण और जलन में


Cantharis 200 का उपयोग पेशाब करते समय या पेशाब करने के बाद होने वाले जलन तथा मूत्र पथ के संक्रमण (UTI) को ठीक करने के लिए किया जाता है।


यह दवा मूत्र नली के सूजन को कम करके,पेशाब करते समय होने वाले जलन को ठीक करती है।

इसे भी पढ़े

एसिड फास 200 होमियोपैथिक दवा के फायदे | Acid Phos 200 Benefits In Hindi

त्वचा में जलन और छाले के इलाज में


Cantharis 200 आग से जल जाने के बाद होने वाले छाले व घावों के ठीक करती है।घाव ठीक हो जाने के बाद पड़े निशान को मिटाने में मदद करती है।

किडनी के संक्रमण और दर्द के इलाज में


Cantharis 200 किडनी में संक्रमण अथवा पथरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाकर किडनी को स्वस्थ और मजबूत बनाती है।

पेट दर्द और मरोड़ के इलाज में


Cantharis 200 पाचन तंत्र के कार्य प्रणाली को ठीक करती है जिससे पेट में होने वाले मरोड़ व दर्द में आराम मिलता है।


इसे भी पढ़े

Agnus Castus Q के 7 चमत्कारी फायदे पुरुषों के लिए – यौन कमजोरी से लेकर तनाव तक असरदार इलाज

गर्भाशय में जलन और दर्द के इलाज में



Cantharis 200 गर्भाशय की सूजन व जलन को ठीक करके गर्भाशय की सभी बीमारियों में आराम दिलाती है।

आग से जल जाने के इलाज में



Cantharis 200 आग से जल जाने के बाद होने वाले जलन व दर्द को तुरंत शांत कर देती है और घावको जल्दी से ठीक होने में मदद करती है।

पुरुषों के बढ़ती यौन इच्छा के इलाज में



Cantharis 200 का उपयोग पुरुषों के दर्दनाक इरेक्शन को कम करने में किया जाता है।जिसके कारण वे रात सो नहीं पाते हैं।इसके अलावा यह वीर्य में खून आने की एक बढियां दवा है।

महिलाओं में प्रबल कामेच्छा के इलाज में


Cantharis 200 का उपयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें मासिक धर्म के दौरान योनि में खुजली के साथ तीब्र यौन इच्छा होती है।


खूनी पेचिश के इलाज में



Cantharis 200 का उपयोग उन लोगों में किया जाता है जिन्हें पेट में मरोड़ और दर्द के साथ खूनी पेचिश की शिकायत होती है।


Cantharis 200 की खुराक / Cantharis 200 Dosage



Cantharis 200 की डोज का निर्णय हमेशा किसी योग्य डॉक्टर के द्वारा लिया जाना चाहिए।क्योंकि एक कुशल डॉक्टर ही रोगी के लक्षणों को अच्छी तरह से जान पायेगा।लेकिन सामान्य रूप से निम्नलिखित डोज को  लिया जा सकता है।

पूरी उम्र वालों के लिए: Cantharis 200 की 3-5 बूंदें 4-4 घण्टे के अंतराल पर दिनभर में 3 बार।
छोटे बच्चों के लिए:Cantharis 200 की 2-3 बूदें 4-4 घण्टे के अंतराल पर दिनभर में 3 बार अथवा डॉक्टर के निर्देशानुसार लिया जाना चाहिए।   


Cantharis 200 को कैसे लें / Cantharis 200 How to use

Cantharis 200 को सुबह खाली पेट या भोजन के 1 घण्टे बाद लिया जा सकता है।


Cantharis 200 के उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियां



  • Cantharis 200 का सेवन करते समय यदि आप किसी दूसरी दवा का सेवन करना चाहते हैं तो इसके लिए डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं Cantharis 200 का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

  • बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को Cantharis 200 का सेवन न करायें।

  •  Cantharis 200 का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा सुझाए गए मात्रा के अनुसार ही करें।


Cantharis 200 के दुष्प्रभाव/ Cantharis 200 Side Effects



हालांकि Cantharis 200 एक सुरक्षित होम्योपैथिक दवा है लेकिन कुछ जगहों पर इसके निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं।जैसे-

  • सिर में दर्द होना
  • सिर में चक्कर आना
  • पेट में हल्की मरोड़ व दर्द होना

Cantharis 200 के उपयोग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q• कैंथारिस होम्योपैथिक मेडिसिन के क्या उपयोग हैं?

Ans• कैंथारिस होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग UTI इंफेक्शन,मूत्र पथरी, पेशाब में जलन,खूनी पेचिश, आग से जल जाना,स्त्री एवं पुरुषों की बढ़ी हुई कामेच्छा को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

Q• कैंथारिस 200 का क्या कार्य है?

Ans• कैंथारिस 200 का मुख्य कार्य मूत्र मार्ग संक्रमण, मूत्र पथरी, पेशाब में जलन व दर्द,त्वचा की जलन,मरोड़ के साथ पेट दर्द और स्त्री एवं पुरुषों की बढ़ी हुई कामेच्छा आदि रोगों को ठीक करना है।

Q• कैंथरिस के क्या फायदे हैं?

Ans• कैंथरिस मूत्र पथ संक्रमण, त्वचा की जलन,मूत्र पथरी, पेशाब में जलन व दर्द,पेशाब में जलन के साथ खूनी पेचिश, बढ़ी हुई कामेच्छा आदि रोगों के इलाज में फायदा करती है।

Q• क्या कैंथरिस एक होम्योपैथिक दवा है?

Ans• जी हां कैंथरिस एक होम्योपैथिक दवा है।

Q• होम्योपैथिक कैंथरिस क्या है?

Ans• होम्योपैथिक कैंथरिस ज़हरीली स्पैनिश मक्खी से बनाई जाने वाली दवा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.